Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, January 19, 2025

मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता में नहीं हो सकेगा खेल, टास्क फोर्स गठित

 महराजगंज। बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन स्कूलों में मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने के लिए शासन का निर्देश है। इसके लिए विभाग में मध्याह्न भोजन प्राधिकरण का गठन भी किया गया है। प्राधिकरण गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के लिए कार्य करता है और इसके लिए रसोइया भी स्कूलों में तैनात हैं। विभाग ने अब भोजन की गुणवत्ता पर निगरानी के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है, जो औचक निरीक्षण में विद्यार्थियों को दिए जाने वाले भोजन पर नजर रखेगी और रिपोर्ट देगी।



जनपद में 1705 परिषदीय स्कूलों में 2.48 लाख विद्यार्थी नामांकित हैं। इन्हें दोपहर का भोजन उपलब्ध कराने के लिए 5500 रसोइया तैनात हैं, जिनकी जिम्मेदारी साफ-सफाई से पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने की है। पिछले दिनों मध्याह्न भोजन प्राधिकरण से दिए गए बर्तन खरीद की धनराशि में हेरफेर कई स्कूलों में पाया गया। जिसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ब्लाॅक और जनपद स्तर पर एक-एक टास्क फोर्स का गठन किया है। टीम का काम मध्याह्न भोजन पर नजर रखना और रिपोर्ट करना होगा। ब्लाकस्तरीय टास्क फोर्स को हर माह 10 निरीक्षण करना है।


मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता में नहीं हो सकेगा खेल, टास्क फोर्स गठित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link