Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, January 2, 2025

पांच पत्नियों संग नकली नोट छाप रहा था मदरसा संचालक

 श्रावस्ती। जाली नोट छापकर ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में चलाने वाले गिरोह का पुलिस ने बुधवार को पर्दाफाश किया। गिरोह का सरगना मुबारक अली उर्फ नूरी मल्हीपुर के गंगापुर स्थित मदरसे का प्रबंधक है। उसने यूट्यूब से नोट छपाई का तरीका सीखा था। फैजुर्रनबी मदरसे में ही वह नोटों की छपाई करता था। इसमें उसकी पांच बीवियां भी मदद करती थीं।


मल्हीपुर क्षेत्र में जाली नोटों की छपाई की शिकायत की जांच के दौरान पुलिस ने बुधवार को भेसरी नहर पुल से धर्मराज शुक्ला, रामसेवक व अवधेश पांडेय को जाली नोट, तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस गंगापुर स्थित



फैजुर्रनबी मदरसे में पहुंची, जहां से एक प्रिंटर, दो लैपटॉप, चार बोतल स्याही, 35,400 रुपये के जाली नोट व 14,500 के असली नोट, एक 315 बोर का तमंचा व पांच मोबाइल फोन बरामद हुए।


एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि मौके से लक्ष्मनपुर निवासी मुबारक अली उर्फ नूरी को गिरफ्तार किया। वह गंगापुर स्थित मदरसा फैजुर्रनबी का प्रबंधक है। उसकी पांच पत्नियां हैं, जो अलग-अलग स्थानों पर रहकर नकली नोटों को चलाने में सहयोग करती हैं। मदरसे से जमील अहमद नाम का व्यक्ति भी पकड़ा गया है। संवाद

पांच पत्नियों संग नकली नोट छाप रहा था मदरसा संचालक Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link