Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, January 2, 2025

Primary ka master: नहीं बांटे पर्चे, ब्लैक बोर्ड पर लिखे प्रश्न

 हमीरपुर। परिषदीय विद्यालयों में चल अर्द्धवार्षिक परीक्षा में बीएसए के निर्देशों का असर नहीं दिख रहा है। ब्लैक बोर्ड पर प्रश्नपत्र को उतारकर छात्रों से परीक्षा कराई जा रही हैं।


संवाद न्यूज टीम ने बृहस्पतिवार को बदनपुर प्राथमिक विद्यालय की पड़ताल की। सुबह की पाली में अंग्रेजी की परीक्षा थी। सभी 55 छात्रों में सभी उपस्थित मिले। शौचालय गंदे मिले, पानी की पाइप लाइन टूटी मिली। कक्ष की जर्जर छत के नीचे सपोर्ट लगाकर बच्चों को शिक्षिकाएं पढ़ाती मिलीं। प्रधानाध्यापिका अर्चना गुप्ता ने बताया कि छत की मरम्मत कराई गई है, जिससे नीचे सपोर्ट लगाए हैं।


प्राथमिक विद्यालय शीतलपुर में बीएसए के निर्देशों का कोई पालन होता नहीं मिला। ब्लैक बोर्ड पर प्रश्नपत्र के सवाल उतारकर बच्चों से परीक्षा कराई जाती मिलीं। कुल छह शिक्षकों में दो शिक्षक अवकाश पर मिले। प्रधानाध्यापिका शालू नामदेव ने बताया कि प्रश्नपत्र की फोटो कॉपी नहीं हो पाई है। ब्लैक बोर्ड में सवाल उतारे गए हैं। शिक्षक सोनाली शुक्ला व दीक्षा अवकाश पर हैं।

जूनियर विद्यालय कुसमरा में कक्षा छह से आठ तक के कुल 18 बच्चे पंजीकृत हैं। इनमें 17 बच्चे सामाजिक विषय की परीक्षा देते मिले। प्रधानाध्यापक ग्रीस कुमार ने बताया कि छात्रांकन भी कम है और बच्चे रोजाना आते नहीं है।

कंपोजिट विद्यालय कुसमरा को पीएमश्री योजना के अंतर्गत चयन किया गया है। विद्यालय में कक्षा छह के छात्र अंग्रेजी विषय की परीक्षा देते मिले। भवन पूरी तरह से जर्जर है। इसमें बच्चे बैठने तक से डरते हैं।

कक्षा सातवीं व आठवीं की छात्राएं समय से एमडीएम न मिलने की शिकायत की। प्रधानाध्यापक जीतेंद्र कुमार ने बताया कि आगामी एक जनवरी से भवन टूटना है। अभिभावक बच्चों को लेकर भट्ठा में काम करने चले जाते हैं। जिससे उनका शैक्षिक स्तर कमजोर हो जाता है। कुल 243 बच्चे पंजीकृत हैं। इनमें 233 उपस्थित हैं। सात अध्यापक व तीन अनुदेशक तैनात हैं।

Primary ka master: नहीं बांटे पर्चे, ब्लैक बोर्ड पर लिखे प्रश्न Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link