Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, January 21, 2025

कैबिनेट की बैठक कल, सीएम और मंत्री शामिल होंगे

 महाकुम्भ नगर । महाकुम्भ मेला क्षेत्र में 22 जनवरी को प्रस्तावित प्रदेश सरकार की मंत्रिमंडल की बैठक अरैल में बनाए गए त्रिवेणी संकुल में होगी। वीआईपी आगमन से आम श्रद्धालुओं को परेशान न हो इसके लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने बैठक का स्थान बदल दिया है। बैठक से पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम के साथ ही सभी मंत्री संगम में स्नान करेंगे। बैठक दोपहर 12 बजे से प्रस्तावित है।



डीएम महाकुम्भ नगर विजय किरन आनंद ने बताया कि मंत्री परिषद की बैठक के लिए त्रिवेणी संकुल में व्यवस्था की जा रही है। प्रदेश सरकार के सभी 54 मंत्री यहां पर आएंगे। सभी को न्योता भेजा जा चुका है। पूरी कैबिनेट बैठक के साथ ही यहां स्नान भी करेगी। महाकुम्भ में प्रदेश सरकार की कैबिनेट की बैठक 22 जनवरी को प्रस्तावित है। पिछली बार कुम्भ 2019 में कैबिनेट की बैठक मेला प्राधिकरण कार्यालय में हुई थी। वीआईपी मूवमेंट के कारण आम जनता को असुविधा न हो। इसके लिए त्रिवेणी संकुल में बंदोबस्त किया जा रहा है। अब तक शासन से 130 वीआईपी की सूची प्रयागराज आ चुकी है। इनके लिए हर जगह कमरे बुक हो चुके हैं।


 हेरिटेज वॉक पर्यटकों को यादगार अनुभव देगामंत्री


लखनऊ। राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) ने दस दिशा नामक संगठन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। इस साझेदारी के तहत, प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दौरान हेरिटेज वॉक का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि यह समझौता प्रयागराज की समृद्ध ऐतिहासिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया गया है।

कैबिनेट की बैठक कल, सीएम और मंत्री शामिल होंगे Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link