Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, January 21, 2025

हर परियोजना में तय हो जवाबदेही , सीएम ने दिए निर्देश, हर 15 दिन पर जिलाधिकारी करें समीक्षा

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहाकि विकास परियोजनाओं में मानव संसाधन बढ़ाकर काम में तेजी लाएं। हर परियोजना समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण हो, इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए। उन्होंने हर प्रोजेक्ट के लिए एक नोडल अधिकारी तय कर साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट लेने के निर्देश देते हुए कहा कि जिलाधिकारी हर 15 दिन पर समीक्षा करें और एक निश्चित अवधि पर जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की जाए।



सीएम योगी सोमवार को गोरखपुर के एनेक्सी भवन सभागार में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास परियोजनाओं और कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा निर्माण कार्य को समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के लिए एक नोडल अधिकारी को मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी जाए। नोडल अधिकारी हर सप्ताह की प्रगति की जानकारी जिलाधिकारी को उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि सभी परियोजनाओं की मॉनिटरिंग करने के लिए जनप्रतिनिधियों की भागीदारी भी होनी चाहिए। अधिकारी समय समय पर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें विकास कार्यों की प्रगति से अवगत कराएं, उनसे मिलने वाले सुझावों पर भी ध्यान दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सात-आठ वर्ष के अंदर 100 करोड़ से अधिक पौधरोपण किया गया है।




जन समस्याओं के निस्तारण में लाएं तेजी सीएम ने अधिकारियों से कहा कि नागरिकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारी नियमित और संवेदनशील ढंग से सुनवाई करें। आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों का तत्परता से निस्तारण करने संग शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लें।




माफिया के खिलाफ जारी रहे सख्त कार्रवाई


सीएम ने कहा कि अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति बरकरार रहनी चाहिए। गो तस्करों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की हिदायत दी। उन्होंने पुलिस पैट्रोलिंग और फुट पैट्रोलिंग बढ़ाने और पीआरवी का रिस्पांस टाइम और उत्कृष्ट करने के निर्देश दिए।




नाबालिगों के हाथ में न हो ऑटो, ई रिक्शा की स्टीयरिंग


सीएम योगी ने ट्रैफिक प्रबंधन को और सुदृढ़ करने पर जोर देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सड़कों पर गाड़ियां न खड़ी रहें। सभी वाहन तय पार्किंग स्थल पर ही खड़े हों। टेम्पो को भी उनके लिए निर्धारित स्टैंड पर ही खड़ा कराया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि ऑटो या ई रिक्शा की स्टीयरिंग नाबालिगों के हाथ में न हो। सभी स्ट्रीट वेंडर्स को तय वेंडिंग जोन में व्यवस्थित किया जाए

हर परियोजना में तय हो जवाबदेही , सीएम ने दिए निर्देश, हर 15 दिन पर जिलाधिकारी करें समीक्षा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link