Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, January 21, 2025

150 सहायक ऑडिट अफसरों की प्रोन्नति-तैनाती रद्द

 लखनऊ। शासन ने निदेशक सहकारी समितियां एवं पंचायत लेखा परीक्षा द्वारा मनमाने ढंग से करीब 150 ज्येष्ठ लेखा परीक्षकों की सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी(सहायक ऑडिट अफसर) पर प्रोन्नति और तैनाती को सोमवार को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। 



साथ ही निदेशक से इस संबंध में तैयार की गई पत्रावली को तत्काल शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं। शासन द्वारा 31 दिसंबर 2024 को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ (सहकारी समितियां एवं पंचायत) लेखा परीक्षा सेवा संवर्ग का पुनर्गठन किया गया। इसके तहत शासन ने सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी (एएओ)के करीब 255 पदों की संख्या 405 कर दी। इस तरह एएओ के करीब 150 पद रिक्त हो गए।

150 सहायक ऑडिट अफसरों की प्रोन्नति-तैनाती रद्द Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link