हरदोई। बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती के बाद पिछले तीन साल से गैर हाजिर चल रहे 23 लोगाें को नोटिस जारी की गई है। इन लोगों को पूर्व में भी दो बार नोटिस जारी की गई थी, लेकिन अब अंतिम नोटिस जारी की गई है।
15 दिन के अंदर जवाब न मिलने पर इन सभी के खिलाफ सेवा समाप्ति की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग के अलग अलग विकास खंडों के 23 प्राथमिक विद्यालयों में तैनात 23 अध्यापक और अध्यापिकाएं तीन साल से अधिक समय से गैरहाजिर हैं।
इन लाेगों ने न तो अवकाश लिया और न ही नौकरी छोड़ने की कोई सूचना विभाग काे दी है। बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने गैर हाजिर शिक्षक शिक्षिकाओं के बारे में जानकारी जुटाई तो पूरी बात सामने आई। अब इन सभी को नोटिस जारी की गई है।

