फिरोजाबाद। लगातार किए जा रहे निरीक्षण के बाद भी शिक्षक स्कूलों से नदारद दिख रहे हैं। जनपद में टास्क फोर्स की ओर से किए गए निरीक्षण में दिसंबर के अंतिम पखवाड़े में बड़ी संख्या में शिक्षक गैरहाजिर मिले। प्रेरणा पोर्टल से अपडेट आने के बाद में विभाग की ओर से 62 शिक्षकों को नोटिस जारी किए गए हैं। इनसे स्पष्टीकरण तलब किया है। जिला प्रशासन के साथ शिक्षाधिकारी स्कूलों में निरीक्षण करते हैं और रिपोर्ट प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड कर देते हैं। शासन से भी जिला स्तरीय टास्क फोर्स को हर महीने स्कूलों के निरीक्षण करने का लक्ष्य दिया जा रहा है।
दिसंबर में जिला स्तरीय अधिकारियों के टास्क फोर्स ने बड़ी संख्या में शिक्षकों को गैरहाजिर पाया। प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड निरीक्षण की रिपोर्ट के आधार पर जिले में 16 से 30 दिसंबर तक होने वाले निरीक्षण में 62 शिक्षक-शिक्षिकाएं गैरहाजिर मिले, जो पिछले कुछ पखवाड़ों में गैरहाजिर मिले शिक्षक-शिक्षिकाओं से भी अधिक है। बेसिक शिक्षाधिकारी आशीष कुमार पांडेय ने बड़ी संख्या में शिक्षकों की गैरहाजिरी को गंभीरता से लेते हुए इन शिक्षक-शिक्षिकाओं से जवाब तलब किया है।

