Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, February 6, 2025

बेसिक स्कूलों के वार्षिकोत्सव पर खर्च होंगे 77.34 लाख

 गोंडा, । निजी स्कूलों की तर्ज पर परिषदीय विद्यालयों में शारदा कार्यक्रम अंतर्गत वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद समेत विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। जिसको लेकर डीजी स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय के तरफ से बीएसए को निर्देश दिए गए हैं। 




जिले के 2578 परिषदीय विद्यालयों में वार्षिकोत्सव आयोजन के लिए 77 लाख 34 हजार रुपए के धनराशि जारी की गई है। हर विद्यालय पर 2305 रुपए विशेष प्रशिक्षण और 695 कम्युनिटी मोबाइलेजेशन पर खर्च होंगे। बीएसए अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पांच फरवरी से वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इससे परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थियों की प्रतिभा निखरकर सामने आएगी।



इसके लिए ब्लॉक वार नोडल अधिकारी व पर्यवेक्षण अधिकारी नामित किए गए हैं। जिले में 2578 परिषदीय व कंपोजिट विद्यालय हैं। इनमें 3.13 लाख विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। छात्र-छात्राओं के शैक्षिक स्तर को अच्छा रखने के लिए शासन की ओर से समय-समय पर शिक्षा व्यवस्था बेहतर करने के प्रयास कर रही है। बीएसए ने कहा कि विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ शिक्षा के महत्व, बच्चों की उपस्थिति, गृह आधारित शिक्षा, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें अभिभावकों के साथ बैठक कर बच्चों के शैक्षिक स्तर, निपुण भारत, ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत होने वाले सुधार कार्य, आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए शारदा कार्यक्रम, दिव्यांग बच्चों के लिए समर्थ योजना सहित अन्य योजनाओं की उपयोगिता पर चर्चा की जाएगी।

बेसिक स्कूलों के वार्षिकोत्सव पर खर्च होंगे 77.34 लाख Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link