Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, February 6, 2025

स्कूल में दो बच्चों में विवाद, एक बच्चे के आंख की चली रोशनी गई, FIR

 गोंडा में नगर कोतवाली क्षेत्र के एक स्कूल में बच्चों के विवाद में एक बच्चे की आंख की रोशनी चली गई। पीड़ित परिवार ने स्कूल प्रबंधक की लापरवाही और सहयोग न किए जाने का आरोप लगाते हुए कोर्ट की दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस स्कूल प्रबंधक वसीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है। उधर प्रबंधक वसीम का कहना है कि लापरवाही का आरोप पूरी तरह से निराधार है। बच्चों के विवाद में घटना हुई थी।



यूसुफनगर निवासी मो. मुकीम की तहरीर के मुताबिक शहर में फैजाबाद रोड कमल टंकी के पास न्यू नेशनल क्रिएटिव एकेडमी में उनका बेटा आदिल कक्षा दो का छात्र था। 18 फरवरी 2019 को वह बेटे को स्कूल में छोड़ कर चला गया। सुबह करीब 9.30 बजे उसके पास फोन आया कि बच्चे को स्कूल से ले जाएं। मुकीम जब वहां पहुंचा तो उसे बगैर कुछ बताए बेटे की कक्षा में ले गए। जहां उसने देखा कि बेटे की दाई आंख से खून रिस रहा था और उसपर कपड़ा लगा था। उसे पूछा तो पता चला कि बच्चों के आपसी झगड़े में आदिल की आंख में चोट लग गई है।

वह बच्चे को लेकर डाक्टर के पास गया और इलाज कराया। पीड़ित ने अपने बच्चे से पूछा कि तो पता चला कि दो बच्चों ने उसे पेंसिल से आंख में मारा। क्लास में पढ़ा रही मैडम के डांटने पर दोनों ने मारना बंद किया। आरोप है कि विद्यालय प्रशासन की लापरवाही से उसके बेटे के साथ यह घटना हुई। डॉक्टरों ने तीन बार ऑपरेशन किया लेकिन बेटे की आंख की रोशनी नहीं लौटी। पीड़ित का आरोप है कि इस प्रकरण में स्कूल प्रबंधन में उसकी कोई मदद नहीं की

स्कूल में दो बच्चों में विवाद, एक बच्चे के आंख की चली रोशनी गई, FIR Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link