इन मामलों में 12 लाख रुपये की आय होने पर भी कर देना होगा
बजट में नई कर व्यवस्था के तहत कर स्लैब और विशेष कर छूट (रिबेट) में बड़ा बदलाव किया गया है। इसका सीधा फायदा नौकरीपेशा करदाताओं को पहुंचेगा। अब नई कर व्यवस्था के तहत 12.75 लाख रुपये तक की सालाना आय पर कोई आयकर नहीं चुकाना होगा। पहले इस आय पर 80,000 रुपये तक कर देना पड़ता था, लेकिन सरकार ने रिबेट की सीमा को 25 हजार से 60 हजार रुपये बढ़ाकर इसे पूरी तरह माफ कर दिया है।
खास बात यह है कि सरकार ने यह राहत केवल धारा-87ए के तहत मिलने वाली रिबेट में बदलाव करके दी है, मूल कर ढांचे के जरिए नहीं। यानी सरकार ने रिबेट को इस तरह से बढ़ाया है, जिससे वे करदाता, जिनकी सालाना आय 12 लाख तक है, वे आयकर के दायरे से बाहर हो जाएंगे। क्योंकि नए स्लैब में बदलाव से 12 लाख तक की आय पर 60 हजार रुपये की कुल कर देनदारी बनेगी, जो 60 हजार की रिबेट से पूरी तरह माफ हो जाएगी।
यहां छूट का लाभ नहीं: हालांकि, बजट में प्रस्ताव है कि इस रिबेट का फायदा केवल वेतन से हुई आय पर ही मिले। इसके अलावा किसी अन्य स्रोतों से आय हुई है, जो पूंजीगत लाभ के दायरे में आती है तो रिबेट का लाभसीमित हो जाएगा। यानी ऐसे मामलों में रिबेट सिर्फ वेतन से हुई आय पर मिलेगी, पूंजीगत लाभ आय पर नहीं। इस आय पर अल्पकालिक या दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ की दरों के अनुसार करदाता को टैक्स चुकाना होगा.