मानव सम्पदा पोर्टल पर समस्त शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मियों के पैन नम्बर त्रुटिरहित अंकित होने के सम्बन्ध में।
उपर्युक्त विषय के सम्बन्ध में इस कार्यालय के विभिन्न पत्रों के माध्यम से आपको समस्त शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मियों के सम्बन्ध में मानव सम्पदा पोर्टल के समस्त सेक्शन से सम्बन्धित विवरण को त्रुटिरहित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। पे रोल मॉड्यूल लागू होने के 04 वर्ष उपरान्त भी कतिपय जनपदों से मानव सम्पदा पोर्टल पर पैन नम्बर परिवर्तित किए जाने हेतु अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं। इससे प्रतीत होता है कि आप द्वारा त्रुटियों का निवारण ध्यानपूर्वक नहीं कराया गया है। यह स्थिति असंतोषजनक है।
अतः निर्देशित किया जाता है कि अभियान चलाकर 15 दिवस में समस्त शिक्षक/ शिक्षणेत्तर कर्मियों के पैन नम्बर के सही होने सम्बन्धी पुष्टि संयुक्त रूप से कर लें। यदि किसी शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मी के पैन नम्बर विवरण में मानव सम्पदा पोर्टल पर किसी प्रकार की विसंगति है तो दिनांक 15 फरवरी, 2025 से पूर्व इस सम्बन्ध में संशोधन हेतु अनुरोध पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस हेतु अपने स्तर से समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करें कि वे अपने विकास खण्ड के समस्त शिक्षकों को अपने स्तर से अवगत करा दें तथा संशोधन के प्रस्ताव दिनांक 10 फरवरी, 2025 तक आपको उपलब्ध करा दें। तत्पश्चात् संकलित प्रस्ताव संयुक्त रूप से आप द्वारा दिनांक 15 फरवरी, 2025 तक प्रत्येक दशा में राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध करा दिए जाएं। यदि इसके पश्चात् भी पैन विवरण में त्रुटि रह जाती है तो आपका उत्तरदायित्व होगा। कृपया उपरोक्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें।


