Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, February 12, 2025

मुख्य सचिव ने बेसिक शिक्षा समेत कई विभागों को लिखा पत्र

 प्रयागराज। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बेसिक शिक्षा के अपर सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि बेसिक शिक्षा परिषद के तहत संचालित विद्यालयों के शिक्षकों की भी परीक्षा में ड्यूटी लगाई गई है, सो उन्हें परीक्षा से तीन दिन पहले मूल तैनाती वाले स्थान से कार्यमुक्त कर दिया जाए, ताकि वे समय से केंद्रों में रिपोर्ट कर सकें। मुख्य सचिव ने परीक्षा केंद्रों व आसपास के साफ-सफाई के लिए पंचायती राज विभाग व नगर विकास विभाग को भी पत्र लिखा है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर कहा है कि परीक्षा के दौरान अगर किसी परीक्षार्थी की तबीयत खराब होती है तो उसके प्राथमिक उपचार की उचित व्यवस्था की जाए। वहीं, पुलिस विभाग को पत्र लिखकर परीक्षा के सफल संचालन में सहयोग के लिए कहा है।




हर वक्त सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेंगे संकलन केंद्र




प्रयागराज। यूपी बोर्ड की परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का संकलन सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगा। उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन केंद्र भी 24 घंटे वॉयस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेंगे और वहां चार सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। संकलन केंद्र से मूल्यांकन केंद्र तक दो सशस्त्र पुलिस कर्मियों की देखरेख में उत्तर पुस्तिकाएं पहुंचाई जाएंगी।

मुख्य सचिव ने बेसिक शिक्षा समेत कई विभागों को लिखा पत्र Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link