Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, February 22, 2025

मामला पड़ोसी राज्य का... हेडमास्टर और शिक्षिका के पति के बीच जमकर मारपीट, प्रेम प्रसंग की खुली पोल

 बिहार: मोतिहारी जिले के रक्सौल प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पिपरिया में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब विद्यालय परिसर रणभूमि में तब्दील हो गया। विद्यालय के हेडमास्टर ओमप्रकाश बैठा और वहीं कार्यरत शिक्षिका गुड्डी कुमारी के पति ओम प्रकाश पासवान के बीच जमकर मारपीट हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह विवाद प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।



छुट्टी को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंचा


जानकारी के मुताबिक, गुड्डी कुमारी के पति ओम प्रकाश पासवान खुद भी एक शिक्षक हैं। वह शुक्रवार को अपने विद्यालय से छुट्टी लेकर अपनी पत्नी के विद्यालय पहुंचे और हेडमास्टर से गुड्डी कुमारी को छुट्टी देने की बात कही। इसी बात को लेकर हेडमास्टर और शिक्षिका के पति के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। मारपीट के दौरान हेडमास्टर ओमप्रकाश बैठा ने अपने भाई को फोन कर बुला लिया, जिसके बाद दोनों भाइयों ने मिलकर शिक्षिका के पति को बुरी तरह पीट दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।




ग्रामीणों ने हेडमास्टर को बनाया बंधक


विद्यालय परिसर में हो रही मारपीट को देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने हेडमास्टर और उनके भाई को बंधक बना लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हेडमास्टर, उनके भाई, शिक्षिका और उनके पति को हिरासत में लेकर भेलाही थाना ले आई।


 


ग्रामीणों ने हेडमास्टर पर लगाए गंभीर आरोप


स्थानीय लोगों का कहना है कि हेडमास्टर ओमप्रकाश बैठा का आचरण पहले से ही संदिग्ध था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हेडमास्टर और शिक्षिका के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी भनक शिक्षिका के पति को लग गई थी। इसी वजह से वह विद्यालय पहुंचकर हेडमास्टर से भिड़ गए।


 


थाने में हुआ समझौता


इस पूरे मामले को लेकर भेलाही थाना अध्यक्ष मो. शाहरुख ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने लाया गया था। लेकिन उन्होंने आपसी सहमति से समझौता कर लिया। किसी भी पक्ष ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई, इसलिए किसी पर भी कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।


 


शिक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल


इस घटना के बाद शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। विद्यालय जहां बच्चों को शिक्षा दी जाती है, वहां अगर शिक्षक खुद इस तरह का व्यवहार करेंगे, तो बच्चों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा? ग्रामीणों और अभिभावकों ने शिक्षा विभाग से हेडमास्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

मामला पड़ोसी राज्य का... हेडमास्टर और शिक्षिका के पति के बीच जमकर मारपीट, प्रेम प्रसंग की खुली पोल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link