Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, February 22, 2025

बच्चे बोले- मैडम ने कहा था, दूध में जहर मिला है, पढ़ें पूरा मामला

  हरदोई, बावन विकास खंड के पीएम श्री विद्यालय मुजाहिदपुर में बुधवार को दूध में जहर मिला होने की अफवाह फैल गई। लाइन में लगे बच्चे दूध छोड़कर घर चले गए। बृहस्पतिवार को प्रधानाध्यापक ने जब बच्चों से दूध न पीने और भोजन न करने के बारे में पूछा तो बच्चों ने विद्यालय में ही तैनात शिक्षिका का नाम लेते हुए कहा कि मैडम ने बताया है कि दूध में जहर है।



बेसिक शिक्षा परिषद में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात हेमंत पांडेय का तबादला विभागीय नीति के अनुसार मुजाहिदपुर में प्रधानाध्यापक पद ही हुआ था। इसके बाद भी यहां तैनात इंचार्ज अध्यापिका ने हेमंत पांडेय को प्रभार नहीं सौंपा था। इस पर हेमंत पांडेय ने विभागीय अधिकारियों को पत्र भेजकर पूरे मामले से कराया था। मामला तूल पकड़ने पर उक्त अध्यापिका मेडिकल पर चली गई थीं। इसके बाद हेमंत पांडेय ने मानव संपदा आईडी पर खुद को प्रधानाध्यापक दर्ज कराते हुए सरकारी कार्य शुरू किया था। बुधवार को सहायक अध्यापिका मेडिकल से वापस आईं।



जब वह विद्यालय पहुंची तो यहां विद्यार्थियों को दूध वितरित किया जा रहा था। सारे बच्चे लाइन में लगे थे, लेकिन कुछ देर बाद ही वहां से सारे बच्चे चले गए। बृहस्पतिवार को प्रधानाध्यापक ने बच्चों से दूध छोड़कर जाने की वजह पूछी, तो पता चला कि मैडम ने कहा था कि दूध में जहर मिला हुआ है। इसकी वजह से बच्चों ने एमडीएम भी नहीं लिया। अब प्रधानाध्यापक हेमंत पांडेय ने पूरी जानकारी लिखित तौर पर बीएसए और खंड शिक्षा अधिकारी को भेजी है।

बच्चे बोले- मैडम ने कहा था, दूध में जहर मिला है, पढ़ें पूरा मामला Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link