शिक्षक ने कबाड़ी को बेच दीं सरकारी पाठ्य पुस्तकें
लंभुआ (सुल्तानपुर)। जिले के भदँया विकास खण्ड में तैनात परिषदीय स्कूल के शिक्षक ने 12 बोरी सरकारी पाठ्य पुस्तकें कबाड़ी को बेच डाली। रविवार को काफी मात्रा में कबाड़ की दुकान पर पहुंचीं पाठ्य पुस्तक से बेसिक शिक्षा महकमे में हड़कंप मच गया। बीईओ ने बरामद पाठ्य पुस्तक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
रविवार को सर्वोदय चौराहे के नजदीक मौजूद एक कबाड़ की दुकान पर कुछ लोगों ने 12 बोरी पाठ्य पुस्तक पड़ी देखी। बोरी खुली होने पर पाठ्य पुस्तक बिखरी हुई थी। किसी ने खंड शिक्षा अधिकारी को इसकी जानकारी दी। आनन-फानन में ई रिक्शा से 12 बोरी पाठ्य पुस्तक बीआरसी पहुंचाई गई।
बीईओ अजय सिंह ने राणानगर (बूधापुर) निवासी व कबाड़ खरीदार कृष्णकांत अग्रहरि से पूछताछ की तो उसने बताया कि पुस्तकें गांव के बेसिक शिक्षक अजय भाष्कर से खरीदी गई हैं। अजय भर्दैया के कंपोजिट विद्यालय केनौरा में तैनात हैं। इसमें ज्यादातर पाठ्य पुस्तक मौजूदा शैक्षिक सत्र की हैं। खंड शिक्षा अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है।


