Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, February 3, 2025

स्कूलों का निरीक्षण पूरा नहीं, रैंकिंग पर पड़ेगा असर

 लखीमपुरखीरी, परिषदीय स्कूलों की व्यवस्था सुधार, शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए मानीटरिंग को जिला, तहसील व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को हर महीने स्कूल निरीक्षण की जिम्मेदारी दी गई है। हर महीने निरीक्षण रिपोर्ट एप पर



दर्ज की जाती है। इसकी रैंकिंग सीएम डैशबोर्ड पर भी होती है। जनवरी महीने में स्कूलों के निरीक्षण का लक्ष्य पूरा नहीं है। डीएम व सीडीओ ने तो अपने निर्धारित पांच-पांच स्कूलों का निरीक्षण कर लिया है लेकिन एसडीएम ने स्कूलों के निरीक्षण में रुचि नहीं दिखाई। मोहम्मदी एसडीएम ने पांच में तीन स्कूलों का निरीक्षण किया है। वहीं धौरहरा एसडीएम ने पांच स्कूलों का निरीक्षण किया है। लखीमपुर एसडीएम ने दो स्कूलों का निरीक्षण किया है। पलिया ब्लॉक के स्कूलों का निरीक्षण सबसे कम है। कुल स्कूलों का निरीक्षण 82 प्रतिशत के लगभग है। बीएसए प्रवीण तिवारी ने बताया कि जनवरी महीने में 14 तक स्कूलों में छुट्टियां थी। इसके अलावा सर्दी की छुट्टियां की गईं। इससे स्कूल कम दिन खुले हैं जिससे निरीक्षण का आंकड़ा कम है।

स्कूलों का निरीक्षण पूरा नहीं, रैंकिंग पर पड़ेगा असर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link