Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, February 12, 2025

छेड़छाड़ मामले में शिक्षिका निलंबित

 जमुनहा, । पांच दिन पहले विद्यालय में हुए छात्रा से छेड़छाड़ मामले में बीएसए ने शिक्षिका पर कार्रवाई की है। बीएसए ने शिक्षिका को सेवा नियमावली का उल्लंघन व बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने का दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया है। वहीं शिक्षा मित्र पर भी सेवा समाप्ति की तलवार लटक रही है।



जमुनहा विकास क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय जमुनहा में छह फरवरी को कक्षा पांच की एक दलित मंदबुद्धि छात्रा के साथ विद्यालय के पास बिरयानी की दुकान चलाने वाले अफजल ने दुष्कर्म की नियत से छेड़छाड़ की थी। 


■ शिक्षिका की ओर से नहीं थी पुलिस को मामले की सूचना


■ मामले को दबाने के आरोपी शिक्षामित्र से मांगा गया स्पष्टीकरण


मामले में विद्यालय में तैनात सहायक शिक्षिका रफत जहां व शिक्षामित्र पवन कुमार वर्मा ने पुलिस को सूचना देने के बजाय स्कूल में ही मामले को रफा दफा करा दिया। उस दौरान शिक्षिका रफत जहां का एक वीडिया सोशल मीडिया पर प्रचारित हुआ जिसमें शिक्षिका कहती दिखी कि उस दिन घटना विद्यालय के बाहर हुई थी और छात्रा स्कूल नहीं आई थी। वहीं इस मामले में छात्रा के


परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अफजल के विरुद्ध छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। वायरल वीडियो संज्ञान में आने के बाद बीएसए अजय कुमार ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच सौंपी। जांच में शिक्षिका रफत जहां व शिक्षामित्र पवन कुमार वर्मा की भूमिका संदिग्ध पाई गई। इस पर बीएसए अजय कुमार ने शिक्षिका रफत जहां को सोशल मीडिया पर विभाग की छवि धूमिल करने, विद्यालय में आपराधिक मामले का निस्तारण करने, अपने दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने, बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने व अध्यापक सेवा नियमावली का उल्लंघन करने का दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

छेड़छाड़ मामले में शिक्षिका निलंबित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link