Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, February 23, 2025

बेटे का एडमिशन...घर में पूजा है, प्लीज ड्यूटी कटवा दीजिए- माध्यमिक शिक्षकों की लगी है ड्यूटी

 सर, मेरे बच्चे का स्कूल में दाखिला करवाना है, मैं बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी नही कर पाउंगा। मेरे घर में हर साल इन दिनों पूजा और कीर्तन- पाठ किया जाता है। पहली बार बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी लगी है। सर, ड्यूटी से मुक्ति दिला दीजिए। मेरे घर में बुजुर्ग अभिभावक है।


ड्यूटी भी दूर लगी है। इतनी दूर जाना मुश्किल है। सर, समय पर नही पहुंच पाउंगी। इस तरह के विभिन्न प्रकार के प्रार्थना पत्र माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्रतिदिन आ रहे हैं, जिसमें बोर्ड परीक्षा में 12 दिन की ड्यूटी में शिक्षक विभिन्न तरह की समस्याओं को गिनाते हुए ड्यूटी हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दे रहे हैं।

24 फरवरी से 12 मार्च तक यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं होनी है। नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए परिषदीय एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी शेड्यूल आने के बाद से शिक्षा विभाग में ड्यूटी कटवाने और परीक्षा केंद्र बदलने को लेकर शिक्षकों के प्रार्थना पत्र आ रहे हैं।


कुछ मामलों में उचित कारण मिलने पर उन्हें परीक्षा की ड्यूटी में छूट दी जा रही है। वहीं अधिकतर मामलों में रियायत नही बरती जा रही है। परीक्षा में ड्यूटी कटवाने के लिए परीक्षा तिथियों पर शादी, परिजनों का स्वास्थ्य, बच्चों का एडमिशन, पति के दूर नौकरी करने के कारण केंद्र पहुंचने में होने वाली दिक्कत, बच्चों की परीक्षा सहित घर में धार्मिक आयोजन का हवाला दिया जा रहा है। कुछ शिक्षक प्रभावकारी लोगों के नाम पर भी ड्यूटी कटवाने की मांग कर रहे हैं।


बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी कटवाने एवं दूरी के नाम पर केंद्र बदलने को लेकर शिक्षकों के आवेदन आ रहे हैं। बोर्ड परीक्षा में शिक्षकों की ड्यूटी को लेकर कोई समझौता नही किया जाएगा। मानवीय आधार पर कारण उचित लगने पर उक्त दिवस या पूरी परीक्षा से ड्यूटी हटाया जाएगा: डॉ. अमरकांत सिंह , डीआईओएस

बेटे का एडमिशन...घर में पूजा है, प्लीज ड्यूटी कटवा दीजिए- माध्यमिक शिक्षकों की लगी है ड्यूटी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link