Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, February 23, 2025

Primary ka master: पांच स्कूल बंद, 40 शिक्षक मिले नदारद

 शामली। जनपद में बुधवार को 25 शिक्षा अधिकारियों व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की ने जनपद के परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर पांच स्कूल बंद मिले। 40 शिक्षक-शिक्षिका बिना अवकाश के ही स्कूलों से नदारद मिले। इनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए।



बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार त्यागी ने कंपोजिट विद्यालय गोहरनी व हींड का निरीक्षण किया। सुबह 9.30 बजे गोहरनी में 11 शिक्षकों के सापेक्ष 6 शिक्षक उपस्थित मिले। 3 शिक्षक अवकाश पर और सहायक अध्यापक मनोरमा, शिक्षामित्र डिंपल, अनुदेशक विरेंद्र कुमार अनुपस्थित मिले। 203 के सापेक्ष केवल 68 बच्चे मौके पर मिले।कंपोजिट विद्यालय हींड में कार्यरत 22 के सापेक्ष 15 शिक्षक मिले। छह शिक्षक अवकाश पर थे और अनुदेशक पूनम देवी अनुपस्थित मिली। कुल नामांकन 401 के सापेक्ष केवल 205 बच्चे मिले। उपस्थिति बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए।

इसके अलावा कैराना, कांधला, ऊन, थानाभवन व शामली के अन्य स्कूलों में सभी बीईओ ने अपने से दूसरे ब्लॉक के स्कूलों का निरीक्षण किया। वहीं निरीक्षण में बीडीओ को भेजा गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी लता राठौर ने बताया कि स्कूल बंद मिलने वालों में पूरे स्टाफ व अनुपस्थित मिलने वालों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश जारी किए हैं।

निरीक्षण में बीईओ प्रिंसी, विकास कुमार, राहुल धामा, सविता डबराल व जिला समन्वयक भी मौजूद रहे. 

Primary ka master: पांच स्कूल बंद, 40 शिक्षक मिले नदारद Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link