Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, February 13, 2025

SEBI ने लॉन्च किया नया डिजिटल प्लेटफॉर्म MITRA, अब ऐसे होगी म्यूचुअल फंड निवेशकों की मदद

 नई दिल्ली, । सेबी ने बुधवार को एक नया डिजिटल मंच मित्र पेश किया। यह निवेशकों को निष्क्रिय या बिना दावे वाले म्यूचुअल फंड फोलियो का पता लगाने और पुन प्राप्त करने में सहायता करेगा।




म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट ट्रेसिंग और रिट्रीवल असिस्टेंट (मित्र) नामक मंच का उद्देश्य निवेशकों को भूले हुए म्यूचुअल फंड निवेशों का पता लगाने और वर्तमान मानदंडों के अनुसार केवाईसी अद्यतन करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इनमें निवेशक अपने म्यूचुअल फंड निवेशों पर नजर नहीं रख पाते, क्योंकि उनके पास अद्यतन संपर्क जानकारी नहीं होती, या उन्हें अपने नाम पर किए गए निवेशों के बारे में जानकारी नहीं होती।


बाजार नियामक सेबी के परिपत्र के अनुसार, मित्र लोगों को अन्य व्यक्ति द्वारा किए गए किसी भी निवेश को पहचानने की अनुमति देगा, जिसके लिए वह सही कानूनी दावेदार हो 

सकता है।


SEBI ने लॉन्च किया नया डिजिटल प्लेटफॉर्म MITRA, अब ऐसे होगी म्यूचुअल फंड निवेशकों की मदद Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link