लखनऊ में टीचर से 10 लाख रुपए ठगे:मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया, 2 बार में रुपए खाते में ट्रांसफर कराए, FIR दर्ज
लखनऊ में हुसैनगंज निवासी एक रिटायर्ड शिक्षिका से साइबर ठग ने मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी बताकर 10 लाख रुपए ठग लिए। उनका आरोप है कि ठग ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताकर बातों में फंसाया और जांच के नाम पर बताए खातों में दो बार में दस लाख रुपए ले लिए। साइबर थाना पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
हुसैनगंज के छितवापुर निवासी अलका मिश्रा का कहना है कि 15 मार्च को उनके पास एक अनजान नंबर से वॉट्सऐप पर वीडियो काल आई थी। फोन करने वाले ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया। उसने कहा- आपके नाम से भोपाल स्थित बैंक आफ बड़ौदा की शाखा में खाता खुला हुआ है।
भोपाल में खाता होने की बात कही
जिसमें बड़ी संख्या में पैसों का लगातार लेनदेन हो रहा है। मेरे मना करने पर फोन करने वाले ने जांच कराने की बात कही। साथ ही मनी लाउंड्रिंग का दोषी बताते हुए केस दर्ज कराने को कहा। वहीं गिरफ्तारी से बचाने के लिए जांच में सहयोग करने को कहा।
साइबर ठगी का शक हुआ
उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए 18 मार्च को इंडियन बैंक में सात लाख रुपए और 20 मार्च को बैंक आफ महाराष्ट्र के खाते में तीन लाख रुपए जमा करा लिए। उसके बाद भी लगातार पैसे की मांग होने पर साइबर ठगी का शक हुआ।
इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार यादव ने बताया कि पीड़िता घर में अकेले रहती है। बेटा और बेटी पास ही अलग घर में रहते हैं। साइबर ठग के खातों को सीज कराया गया है। आरोपियों के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है।
.jpg)
