Basti News: सत्र का पहला दिन विद्यालयों में उत्सव के रूप में मनाएं शिक्षक
भानपुर। रामनगर ब्लॉक सभागार में शनिवार को सामुदायिक सहभागिता के तहत विद्यालयों के प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं उपाध्यक्षों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर धीरेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में नए सत्र का पहला दिन उत्सव के रूप में मनाया जाए।
अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन गांव के प्राथमिक विद्यालय में सुनिश्चित हो सके। इसके लिए सभी को अपने दायित्वों का पूर्ण निर्वहन करना होगा। कहा कि आज सरकार की ओर से प्राथमिक विद्यालयों में योग्य शिक्षकों के साथ बेहतर सुविधाएं भी उपलब्ध हैं, जिसका लाभ हर बच्चे को मिल सके। इस मौके पर बीईओ ने वरिष्ठ शिक्षक रामउजागिर को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष इंद्र सेन मिश्र, रविप्रताप सिंह, विजय कुमार, अभिषेक जायसवाल, गुरुलाल, दिनेश कुमार, मजहर अब्बास, पप्पू सक्सेना, राजू उपाध्याय, अजय कुमार, अश्विनी, देवेंद्र, दुर्गावती, गीताधर आदि शिक्षक व प्रबंध समिति के अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।
.jpg)
