महोदय,
विनम्र निवेदन के साथ अवगत कराना है कि पवित्र मास ‘रमजान’ का अंतिम शुक्रबार अर्थात अलविदा 28 मार्च 2025 को पड़ रहा है। पूर्व के वर्षों में इस पर्व की महत्ता को देखते हुए रमजान मास के अंतिम शुक्रवार को अलविदा का अवकाश घोषित किया जाता रहा है। लेकिन कतिपय कारणों से विगत कुछ वर्षों से बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी
अवकाश तालिका में उक्त अवकाश घोषित नही हो पा रहा है। अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि उक्त पर्व की महत्ता को देखते हुए आगामी दिनांक 28 मार्च 2025 को ‘अलविदा-अवकाश’ घोषित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें।
सादर

