Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, March 11, 2025

जिले के सात कॉलेजों के 49 शिक्षक मूल्यांकन कार्य से किए गए डिबार

 मैनपुरी। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जिले सात कॉलेजो के 49 शिक्षकों को बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन 2025 से डिबार कर दिया है। संबंधित शिक्षकों और कर्मचारियों को मूल्यांकन कार्य से बाहर रखने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक को दिए गए हैं।



 क्षेत्रीय सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद कमलेश कुमार ने जिला विद्यालय निरीक्षक को डिबार शिक्षकों और कर्मचारियों की सूची भेजी है। इस सूची में जिले के सात कॉलेज शामिल है। एसएनएस इंटर कॉलेज समान के 21, एमकेडी इंटर कॉलेज कुसमरा के 9, डीएवी कुसमरा के नौ, एस आदर्श विद्यालय रामनगर के छह, मोहनलाल रामकली लोधी स्मारक इंटर कॉलेज के दो, आजाद हिंद इंटर कॉलेज और किसान इंटर कॉलेज बादशाहपुर के एक-एक शिक्षक को मूल्यांकन कार्य के साथ किसी भी प्रकार को पारिश्रमिक कार्य से अलग रखने को कहा है। क्षेत्रीय सचिव ने इन सभी को गत परीक्षाओं में मूल्यांकन कार्य और परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही के कारण डिबार किया है। क्षेत्रीय सचिव ने संबंधित किसी भी कर्मचारी से किसी प्रकार से यूपी बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन कार्य अथवा अन्य पारिश्रमिक कार्य न लिया जाए।

जिले के सात कॉलेजों के 49 शिक्षक मूल्यांकन कार्य से किए गए डिबार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link