Mathura News: 6 कर्मी निलंबित, 5 एआरपी, 2 शिक्षकों का वेतन रुकेगा
नौहझील(मथुरा)। ब्लॉक सभागार में शनिवार को आयोजित ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला में अव्यवस्थाएं मिलने के मामले में बीएसए ने 6 चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही 5 एआरपी, 2 शिक्षकों के वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।
बीएसए सुनील दत्त ने बताया कि कार्यक्रम में लापरवाही पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी धीरेंद्र कुमार व वीरेंद्र सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय ईखू में तैनात रविन्द्र पाल, बिजऊ में तैनात बहादुर सिंह, अहमदपुर में तैनात देवकीनंदन व पूर्व माध्यमिक विद्यालय मकरंदगढ़ी में तैनात जितेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है।
इसके साथ ही एआरपी प्रशांत कुमार, उत्तम सारस्वत, अजय कुमार, हरिश्चन्द्र चौधरी, साहब सिंह और प्राथमिक विद्यालय टोली बांगर में तैनात जितेंद्र कुमार शास्त्री व मुडलिया में तैनात शिक्षक राहुल कुमार अग्रवाल का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने के निर्देश दिए गए हैं।

