Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, March 31, 2025

पूजा घर में रखे दीपक से शिक्षक के यहां लगी आग, मचा हड़कंप

 पूजा घर में रखे दीपक से शिक्षक के यहां लगी आग, मचा हड़कंप

पारा के हंसखेड़ा में चार मंजिला आवास विकास कॉलोनी स्थित शिक्षक के घर में रविवार शाम को आग लग गई। आग पूजा घर के रखे दीपक से लगी थी। हादसे के समय घर बंद था। परिवार के लोग मंदिर गए थे। अग्निशमन कर्मियों ने दो दमकल की मदद से एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। 



आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। आवास विकास कॉलोनी के तीसरे ब्लॉक की दूसरे मंजिल पर ममता गुप्ता बेटी वैष्णवी के साथ रहती हैं। ममता निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। ममता के मुताबिक रविवार शाम को वह पूजा घर में दीपक जला कर कॉलोनी में बनी मंदिर में बेटी के साथ गई थी। इस बीच दूसरे ब्लॉक में रह रही तानिया सोनी ममता के पड़ोसी के घर आई थी। इस बीच ममता के घर से धुआं और लपट देख वह चीख पुकार मचाने लगी। चीख पुकार सुन हड़कंप मच गया। घरों में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। जिससे वहां भगदड़ मच गई। 

इस बीच तानिया भीड़ में फंस गई। पिता संतोष किसी तरह बेटी का बचाकर नीचे ले आए। उधर, आग की सूचना पर एफएसओ आलमबाग धर्मपाल सिंह दो दमकल के साथ मौके पर पहुंच गए। दमकलकर्मियों ने एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक गृहस्थी का काफी सामान जलकर बर्बाद हो चुका था। दीपक से घर में आग लगने की बात सामने आ रही है।


पूजा घर में रखे दीपक से शिक्षक के यहां लगी आग, मचा हड़कंप Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link