Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, March 31, 2025

शिक्षिका और उसके दो मासूमों की हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की हुई सजा

 शिक्षिका और उसके दो मासूमों की हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की हुई सजा

जनपद मुख्यालय कानपुर देहात की प्रमुख नगर पंचायत अकबरपुर के नेहरू नगर निवासी पूर्व सभासद जितेंद्र यादव की शिक्षा पत्नी श्रीमती अर्चना पुत्री 5 वर्षीय अक्षिता तथा 15 माह के पुत्र को उनके अपने मकान में गिरायादार के रूप में रह रहे अवनीश प्रजापति ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर हत्या कर दी थी



सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : जनपद मुख्यालय कानपुर देहात की प्रमुख नगर पंचायत अकबरपुर के नेहरू नगर निवासी पूर्व सभासद जितेंद्र यादव की शिक्षा पत्नी श्रीमती अर्चना पुत्री 5 वर्षीय अक्षिता तथा 15 माह के पुत्र को उनके अपने मकान में गिरायादार के रूप में रह रहे अवनीश प्रजापति ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर हत्या कर दी थी। उक्त मामले में जिला एवं सत्र न्यायालय जिला जज रजत सिन्हा की अदालत का निर्णय आया है जिसमें शिक्षिका और उसके दो मासूमों की हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा हुई। साथ ही अर्थ दंड के रूप में पांच लाख रुपया भी देना होगा।


आरोपी को पुलिस ने विवेचना के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। ज्ञात हो कि उक्त घटना 28 फरवरी 2021 को घटित हुई थी और अपर जिला जज प्रथम रजत सिंह की अदालत में उक्त मामले की सुनवाई चल रही थी जिस पर बीच में 11 मार्च,19 मार्च और 23 मार्च की तिथियां नियत की गई किंतु अब सजा के बिंदुओं पर 28 मार्च की तिथि तय की गई है।


इस संबंध में सहायक शासकीय अधिवक्ता प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि किराए के रूप में रह रहे अवनीश प्रजापति घर के आसपास कूड़ा फेंक देता था जिसके कारण शिक्षिका अर्चना टोका टाकी किया करती थी और इसी खुन्नस के चलते उसने इतना बड़ा कांड कर डाला।

शिक्षिका और उसके दो मासूमों की हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की हुई सजा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link