प्रमोशन के बाद जिले की आठ महिला शिक्षकों की प्रधानाध्यापिका पद पर हुई तैनाती
अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिले की आठ महिला शिक्षकों का अधीनस्थ राजपत्रित पद पर प्रमोशन के बाद पदस्थापन भी हो गया है। सभी को गैर जनपद में तैनाती दी गई है। प्रमोशन के उपरांत यह शिक्षिकाएं राजकीय बालिका हाईस्कूल की प्रधानाध्यापिका बनाई गई हैं। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा आदेश जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश शैक्षिक अध्यापन अधीनस्थ राजपत्रित शिक्षण महिला शाखा में उपलब्ध मौलिक रिक्तियों के प्रति चयन समिति ने पदोन्नति की स्वीकृति पिछले सप्ताह प्रदान की थी। जिन शिक्षिकाओं को प्रमोशन के बाद नवीन पद पर पदस्थापन मिला है उसमें विद्या देवी प्रवक्ता अंग्रेजी/प्रभारी प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इंटर कालेज अकबरपुर को प्रधानाध्यापिका जनपद चित्रकूट, प्रमिला यादव प्रवक्ता जीव विज्ञान राजकीय बालिका इंटर कुर्की बाजार को जनपद बस्ती में स्थित राजकीय हाईस्कूल में प्रधानाध्यापिका के पद पर पदस्थापित किया गया है।
वहीं जिले के एकमात्र राजकीय बालिका हाईस्कूल तरौली मुबारकपुर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली में प्रवक्ता के पद कार्यरत सुमन यादव को नियुक्ति दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि चयनित प्रवक्ता और महिला सहायक अध्यापकों के पदोन्नति के बाद मानव संपदा पोर्टल पर विकल्प प्राप्त कर उपलब्ध रिक्तियों के सापेक्ष पदस्थापन शिक्षा निदेशालय द्वारा ऑनलाइन किया गया है।
.jpg)
