उत्तर प्रदेश: सोनभद्र में सेवानिवृत हो रहे शिक्षकों को दी गई भावभीनी विदाई
उत्तर प्रदेश: दुद्धी ब्लाक क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय झारोकला में शनिवार को सेवानिवृत हो रहे शिक्षकों की भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में न केवल सेवानिवृत शिक्षकों, बल्कि सभी एआरपी (एजुकेशन रिसोर्स पर्सन) का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र मौर्य ने सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की। इसके पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सेवानिवृत हो रहे न्याय पंचायत के दो शिक्षकों – सलीमुल्लाह (उच्च प्राथमिक विद्यालय डूमरडीहा मध्य) और मोहम्मद यामीन (प्राथमिक विद्यालय पतेरीखोरी) को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। बीईओ महेंद्र मौर्य ने सेवानिवृत शिक्षकों को मंगल जीवन की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में संतोष सिंह, मनोज जायसवाल, अखिलेश, ऋषि नारायण यादव समेत अन्य लोगों ने शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार और नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में गीता चौबे, रेखा मौर्य, स्वप्निल, पूनम सिंह, प्रीति चौरसिया, पुष्पा देवी, श्रीराम जनम, ज्ञान चंद्र, अवधेश कनौजिया, मनोज, पुष्पराज, उज्जवल, विशंभर, गुफरान कुरैशी, अशोक चौधरी, विजय पाल, शिवनाथ, श्रीनारायण, जय गुप्ता, विवेक मोहन समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

