Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, March 2, 2025

हाईस्कूल के गणित का पेपर आउट, व्हाट्सएप ग्रुप में किया शेयर; केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ केस दर्ज

 एटा में यूपी बोर्ड हाईस्कूल गणित का पेपर शनिवार को परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद आउट हो गया। जैथरा ब्लाॅक क्षेत्र के अति संवेदनशील केंद्र चौधरी बीएल इंटर कॉलेज नगला रेवती से किसी ने पेपर को प्रशासन की ओर से बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दिया। इससे सनसनी फैल गई।



आनन-फानन अधिकारी केंद्र पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ जैथरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। शनिवार को हाईस्कूल के परीक्षार्थियों का गणित का प्रश्नपत्र था। सुबह साढ़े आठ बजे परीक्षा शुरू हुई। साढ़े नाै बजे अति संवेदनशील केंद्र चौधरी बीएल इंटर कॉलेज से पेपर को बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए ग्रुप में साझा कर दिया गया।



व्हाट्सएप ग्रुप में परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों के अलावा अन्य जिलास्तरीय व बोर्ड परीक्षा में लगे अधिकारी जुड़े हुए हैं। ग्रुप में पेपर देख अधिकारियों के पसीने छूट गए। कुछ ही मिनट में ग्रुप से प्रश्नपत्र को डिलीट कर दिया गया, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए आनन-फानन अधिकारी परीक्षा केंद्र पहुंचे और जांच शुरू कर दी। 



डीआईओएस भी केंद्र पर पहुंचे और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तहरीर पर केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिस मोबाइल से पेपर ग्रुप में डाला गया था, उसे भी जब्त कर लिया गया है। माध्यमिक शिक्षा, अलीगढ़ के जॉइंट डायरेक्टर मनोज गिरी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के व्हाट्सएप ग्रुप पर गणित का पेपर डाला गया था। उसे तत्काल डिलीट कराया गया। पेपर ग्रुप में क्यों डाला गया इसकी जांच कराई जाएगी।

हाईस्कूल के गणित का पेपर आउट, व्हाट्सएप ग्रुप में किया शेयर; केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ केस दर्ज Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link