Baghpat News: शिक्षकों ने एनपीएस व यूपीएस के विरोध में काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन
बागपत। बागपत व खेकड़ा में मूल्यांकन केंद्र पर शिक्षकों ने एनपीएस व यूपीएस का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने काली पट्टी बांधकर मूल्यांकन का कार्य किया। बागपत में 104 व खेकड़ा में 75 परीक्षक अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी कर वेतन रोक दिया गया।
बागपत के श्री यमुना इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट व खेकड़ा के गांधी विद्या इंटर कॉलेज में हाईस्कूल का मूल्यांकन कार्य चल रहा है। सोमवार को अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तहत खेकड़ा के मूल्यांकन केंद्र में शिक्षकों ने एनपीएस और यूपीएस के विरोध में प्रदर्शन किया। कहा कि एक अप्रैल को सभी शिक्षक काला दिवस मनाएंगे और एक मई को जंतर मंतर दिल्ली में धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम हिस्सा लेंगे।
जिला महामंत्री राजेश कुमार सरोज ने कहा कि एनपीएस छलावा था जिसको सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने विरोध दर्ज कराकर वापस कराया। सरकार एनपीएस में सुधार कर यूपीएस जैसी एक अलग पेंशन योजना लेकर आई, जिसका विरोध किया जा रहा है। कहा कि शिक्षकों व कर्मचारियों को एनपीएस, यूपीएस नहीं चाहिए, बल्कि पुरानी पेंशन व्यवस्था चाहिए।
कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। पेंशन उनके बुढ़ापे की लाठी है और इसे बहाल कराकर रहेंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा, संरक्षक सतपाल राणा, अनुज कौशिक, सचिन शर्मा, लक्ष्मी नारायण यादव, चंदन यादव, सोहनलाल, गोविंद, कुशल चंद, विकास कुमार मानव, सतीश कुमार, दीपक सिन्हा, शीलू, नीलम कुमारी मौजूद रहे।