श्रावस्ती। लखनऊ के रायल रंगोली रिजार्ट कृष्णा नगर में रविवार को आयोजित सृजन काव्य संगोष्ठी में श्रावस्ती के शिक्षक को सम्मानित किया गया।
काशी हिन्दी विद्यापीठ की ओर से आयोजित संवाद एवं विद्या वाचस्पति मानद सम्मान समारोह में श्रावस्ती के उच्च प्राथमिक विद्यालय सिरसिया के विज्ञान शिक्षक डा दीपक केसरवानी को उनकी ओर से किए गए नवाचार तथा शैक्षिक शोध कार्य के लिए विद्या वाचस्पति सम्मान प्रदान किया गया। शिक्षक डा केसरवानी का कहना है कि यह उपलब्धि उनके लिए खास है।