बच्चों को निपुण बनाने में शिक्षकों को भुलाया नहीं जा सकता : बीईओ
तहबरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लाक संसाधन केंद्र टीकापुर में शुक्रवार को शैक्षिक गोष्ठी एवं एमआरपी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले पांच शिक्षकों को अंगवस्त्र, स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया।
बीईओ व्यास देव ने कहा कि शिक्षकों द्वारा बच्चों को निपुण बनाये जाने में जो सहयोग मिला है। उसे भुलाया नही जा सकता। एआरपी सुबेदार यादव, स्वामीनाथ यादव, संतोष कुमार राय, राजकुमार और रणधीर यादव को बीईओ व्यास देव ने अंगवस्त्र और स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राजभवन, उदय प्रताप राय, रमाकांत, विरेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता नर्वदेश्वर उपाध्याय और संचालन दिनेश पाल ने किया।
.jpg)
