Fatehpur Accident News: फतेहपुर सड़क हादसे में मजदूर की मौत ! शिक्षक समेत तीन घायल, पहुंची फायर ब्रिगेड टीम
Fatehpur Bindki Accident: फतेहपुर जिले
के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि खजुहा रोड पावर हाउस के पास एक तेज रफ्तार डीजल-पेट्रोल से भरे टैंकर ने ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.
इस भीषण टक्कर में ट्रैक्टर-ट्रॉली और टैंकर पलट गया. जानकारी के मुताबिक उसके नीचे दबकर एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, शिक्षक समेत तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सड़क पर डीजल और पेट्रोल फैलने से मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई.
पारादान निवासी बृजमोहन (30) और सदान बदान का पुरवा निवासी ट्रैक्टर चालक राजू (35) ट्रैक्टर में ईंट लादकर बिंदकी कस्बे की ओर जा रहे थे. जानकारी के अनुसार जैसे ही ट्रैक्टर-ट्रॉली विद्युत उपकेंद्र के पास पहुंची, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डीजल-पेट्रोल से भरे टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली और टैंकर दोनों सड़क पर पलट गए. इस दौरान ट्रैक्टर के नीचे दबकर मजदूर रंजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक राजू और बृजमोहन गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में टैंकर में सवार एक यात्री, कानपुर के यशोदानगर निवासी शिक्षक श्रीकृष्ण यादव (47) भी घायल हो गए.

