Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, March 29, 2025

शिक्षक की विदेश यात्रा पर घिरे अधिकारी

 Hapur News: शिक्षक की विदेश यात्रा पर घिरे अधिकारी

हापुड़। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी शिक्षकों की विदेश यात्रा को लेकर घिर गए हैं। अब सीए (चार्टर्ड एकाउंटेंट) ने मीरपुर कला स्थित सरकारी स्कूल के शिक्षक की विदेश यात्रा पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई जांच को गलत बताकर डीएम से शिकायत की है।



सीए हर्ष अग्रवाल ने बताया कि मीरपुर कला स्थित स्कूल के शिक्षक वर्ष 2018 से पहले भी विदेश यात्रा पर गए हैं। इस संबंध में शिकायत की गई थी, लेकिन तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक के पुराने पासपोर्ट को अनदेखा कर दिया और बिना किसी साक्ष्य का गहन विश्लेषण कर उन्हें अनुचित रूप से दोषमुक्त घोषित कर दिया। 



इतना ही नहीं एक उच्चाधिकारी ने भी इस प्रकरण को दबाने का कार्य किया। जबकि शिक्षक के वर्ष 2018 से पहले की विदेश यात्राओं के साक्ष्य भी अधिकारियों को उपलब्ध कराए गए थे। बता दें कि हाल ही में एक अन्य शिक्षक की विदेश यात्रा के मामले में सीडीओ कार्यालय से जांच हुई। इसमें बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा की जांच गलत मिली है। अधिकारी उक्त शिक्षक को बचाने का प्रयास करते रहे, जबकि अंत में शिक्षक ने खुद ही विदेश यात्रा पर जाने की बात स्वीकार कर ली। 


--- 


-कमेटी ने की है जांच- 


शिकायतकर्ता इस प्रकरण में मेरा नाम गलत उछाल रहा है। पूरे प्रकरण की शिकायत कमेटी ने की है। कमेटी ने जांच में पाया कि बेसिक सचिव की अनुमति पर वर्ष 2018 और 2014 में शिक्षक ने विदेश यात्रा की है, जिसका जांच रिपोर्ट में हवाला भी दिया है। - मनोज गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी।

शिक्षक की विदेश यात्रा पर घिरे अधिकारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link