Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, March 10, 2025

स्कूल परिसर से पेड़ कटवाने वाले शिक्षकों पर केस दर्ज

 छितौनी। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रामपुर जंगल परिसर में लगे सागौन व शीशम का पेड़ कटवाने के मामले संबंधित शिक्षक को वन विभाग की तरफ से नोटिस देने के साथ उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। खड्डा क्षेत्र के रामपुर जंगल में स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर से विद्यालय में तैनात अवधेश तिवारी ने बुधवार की शाम को हरे सागौन व शीशम के पेड़ कटवा कर खड्डा स्थित अपने घर पर लाकर रखवा दिया। बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने एसडीएम खड्डा से इसकी शिकायत की, जिसके बाद शुक्रवार को ट्रॉली पर कटे पेड़ को लेकर अध्यापक विद्यालय पहुंचे। इसके बाद गांव के लोगों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोककर हंगामा किया।



सूचना पर पहुंची हनुमानगंज पुलिस ने गांव के लोगों को शांत कराया और वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर शनिवार को पहुंचे वन दरोगा लक्ष्मण ने लकड़ी को जब्त करवा रेंजर ऑफिस लेकर चले गए। इस संबंध में डीएफओ वरुन सिंह ने बताया संबंधित शिक्षक को नोटिस दिया गया था, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है। इसको गंभीरता से लेते हुए बरामद लकड़ी को जब्त कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

स्कूल परिसर से पेड़ कटवाने वाले शिक्षकों पर केस दर्ज Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link