Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, April 18, 2025

उच्च प्राथमिक स्कूलों में ऑनलाइन कार्य को मिलेगा बढ़ावा...1484 नए टैबलेट मिले

 उच्च प्राथमिक स्कूलों में ऑनलाइन कार्य को मिलेगा बढ़ावा...1484 नए टैबलेट मिले

शाहजहांपुर। उच्च प्राथमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को देने के लिए 1484 नए टैबलेट आए हैं। जनपद में 2720 परिषदीय विद्यालयों का संचालन होता है। पूर्व में 3808 टैबलेट विभाग को प्राप्त हुए थे। इनका वितरण प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में छात्र संख्या के आधार पर किया था। 



इनके जरिये विभाग की संचालित योजनाओं की ऑनलाइन निगरानी होगी। शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति, मिड-डे-मील और अन्य योजनाओं की जानकारी को टैबलेट के माध्यम से फीड करते हैं। विभाग ने उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए भी 1484 टैबलेट को उपलब्ध कराया है। प्रत्येक स्कूल में छात्र संख्या के आधार पर एक से तीन टैबलेट तक दिए जा सकते हैं। जिसके माध्यम से डिजिटल कार्य को बढ़ाया दिया जा रहा है।


मोबाइल से कार्य करते हैं शिक्षक


-उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक विभिन्न सूचनाओं का आदान-प्रदान मोबाइल के जरिये करते हैं। मोबाइल में उनका कार्य ठीक से नहीं हो पाता है। टैबलेट मिलने से उन्हें राहत मिल जाएगी, साथ ही कार्य भी आसानी से निपट सकेगा।

उच्च प्राथमिक स्कूलों में ऑनलाइन कार्य को मिलेगा बढ़ावा...1484 नए टैबलेट मिले Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link