Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, April 15, 2025

49 परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को चेतावनी

 49 परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को चेतावनी

सीतापुर। जिले के 49 परिषदीय विद्यालयों में प्रेरणा पोर्टल व यू-डायस पोर्टल पर नौनिहालों का डेटा अलग-अलग प्रदर्शित हो रहा है। इस भिन्नता की वजह से योजनाओं की प्रगति प्रभावित हो रही है। इस पर बीएसए ने इन सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को एक सप्ताह के अंदर सुधार करने की चेतावनी दी है।




परिषदीय विद्यालयों के नौनिहालों का पूरा डेटा प्रेरणा पोर्टल व यू-डायस पोर्टल पर होता है। इस डेटा के आधार पर ही नौनिहालों को लाभ दिया जाता है लेकिन जिले के 49 विद्यालयों के डेटा में भिन्नता आ रही है। एलिया विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय अड़बेनिया ग्रांट में प्रेरणा पोर्टल पर 80 बच्चे प्रदर्शित हो रहे हैं जबकि यू डायस पर 44 बच्चे अंकित है। यही हाल अन्य विद्यालयों का भी है।


इन दोनों के बीच 36 का अंतर आ रहा है। इस वजह से विद्यालयों में पंजीकृत छात्रों की वास्तविक संख्या ज्ञात नहीं हो पा रही है। इस भिन्नता को दूर किए बिना योजनाओं का लाभ देने में समस्या आ रही है। विभाग के अनुसार दोनों पोर्टलों पर एक समान छात्र संख्या होनी चाहिए।


बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस भिन्नता को दूर करने के लिए कंप्यूटर ऑपरेटरों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। प्रधानाध्यापकों को चेतावनी दी गई है कि वह इस कमी को जल्द दूर करें।


49 परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को चेतावनी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link