Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, April 24, 2025

बीएसए कार्यालय में जिला समन्वयक और निलंबित शिक्षक भिड़े, बुलानी पड़ी पुलिस, विवाद बढ़ने पर हाथापाई की आई नौबत

 शाहजहांपुर। बीएसए कार्यालय में बुधवार दोपहर जिला समन्वयक प्रशिक्षण रोहित कुमार और निलंबित शिक्षक सुमित पाठक में विवाद हो गया। नोकझोंक के बाद हाथापाई की नौबत आ गई। विवाद बढ़ने पर पुलिस को बुलाना पड़ गया। दोनों पक्षों ने सदर थाने में तहरीर दी है।



सिंधौली के विद्यालय से निलंबित शिक्षक सुमित पाठक बुधवार को


दोपहर में करीब एक बजे बीएसए कार्यालय आए थे। वह बीएसए कार्यालय के सामने जिला समन्वयक कक्ष में पहुंचे। यहां विवाद हो गया। जिला समन्वयक रोहित कुमार ने तहरीर देकर बताया कि सुमित पाठक ने उनके कक्ष में आकर गाली-गलौज व अभद्रता की। तेज आवाज के कारण बीएसए भी अपने कक्ष से निकलकर आ गईं। आरोप है कि अधिकारियों-कर्मचारियों के सामने सुमित ने कार्यालय से बाहर निकलने पर देख लेने की धमकी दी।




बता दें कि इससे पहले भी महिला अध्यापकों से गाली-गलौज करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। कार्यालय में लिपिक प्रदीप से अभद्रता की गई। दूसरी ओर सुमित पाठक ने तहरीर में बताया कि वह न्यायालय के आदेश के अनुसार आरोपपत्र का जवाब देने गए थे।


आरोप है कि बीईओ मुख्यालय के नहीं मिलने पर डीसी कक्ष में पहुंचे तो जिला समन्वयक रोहित सिंह से पूछा कि प्राथमिक विद्यालय लधौली का निरीक्षण करने पर सहायक अध्यापक को अनुपस्थित दर्शाकर हस्ताक्षर किए। फिर पोर्टल पर अनुपस्थित क्यों नहीं दिखाया, इसे लेकर वह भड़क गए।




कहा कि वह ऐसे ही नौकरी करेंगे। अभद्र भाषा का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।

बीएसए कार्यालय में जिला समन्वयक और निलंबित शिक्षक भिड़े, बुलानी पड़ी पुलिस, विवाद बढ़ने पर हाथापाई की आई नौबत Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link