प्रतापगढ़ । विकास खंड लालगंज के पीएम श्री विद्यालय तारापुर में वरिष्ठ शिक्षकों की तैनाती के बावजूद प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक को इंचार्ज बनाए जाने के मामले की जांच शुरु हो गई है। बताते हैं कि लखनऊ मुख्यालय ने स्थानीय बीआरसी से संपर्क करते हुए कई बिंदुओं को लेकर पूछताछ की है।
विद्यालय में कितने शिक्षकों का स्टाफ है? उनकी क्रमवार वरिष्ठता क्या है? वरिष्ठ शिक्षकों ने किन कारणों से चार्ज नहीं लिया अथवा किस वजह से प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक को इंचार्ज बना दिया गया? आदि के संबंध में पूछताछ की गई। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में टीम उक्त विद्यालय का निरीक्षण कर जमीनी हकीकत खंगालेगी। बता दें कि विभागीय नियमों को धता बताते हुए पूर्व में तैनात खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा वरिष्ठ शिक्षकों की तैनाती के बावजूद प्राथमिक के एक सहायक अध्यापक को इंचार्ज प्रधानाध्यापक बना दिया गया। बता दें कि इसी मामले में ग्रामीणों द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत सात बिंदुओं को लेकर जानकारी मांग ली गई है।