माध्यमिक विद्यालयों के समर कैंप में सीखेंगे कला और संस्कृति
प्रतापगढ़। जिले में संचालित माध्यमिक विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी के दौरान 20 मई से 15 जून के बीच समर कैंप लगाए जाएंगे। जिसमें छात्रों की रुचियों के अनुरूप कक्षाएं संचालित की जाएंगी। समर कैंप में गीत, नृत्य, सिलाई, कढ़ाई, अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तुएं बनाने की कला सिखाई जाएगी। साथ ही प्रशिक्षक पारंपरिक खेल, हस्तशिल्प, सृजनात्मक लेखन, चित्रकला, रंगोली के बारे में प्रशिक्षित करेंगे।
समर कैंप में छात्रों की रुचियों के अनुरूप प्रातःकालीन कक्षाएं संचालित की जाएंगी। जिसमें बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई, योग,
विज्ञान-तकनीक, कला-संस्कृति के बारे शिक्षा दी जाएगी। कैंप में बच्चों को सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन के लिए गुड़ की चिक्की, बाजरे का लड्डू, रामदाना लड्डू, गुड़-चना और लैया पट्टी दी जाएगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव ने डीआईओएस को समर कैंप के संबंध में पत्र भेजा है।
डीआईओएस ओंमकार राणा ने बताया कि माध्यमिक विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी के दौरान समर कैंप लगाया जाएगा। जिसमें बच्चों को उनकी रुचियों के मुताबिक पढ़ाई के साथ ही कला व संस्कृति के बारे में सिखाया जाएगा। छुट्टी के दौरान प्रशिक्षक बच्चों को पारंपरिक खेलों के बारे में बताएंगे।