बीईओ का कोटा बढ़ाने के विरोध में मुख्यमंत्री से की मुलाकात
लखनऊ। राजकीय शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को प्रांतीय अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में गोरखपुर पहुंच कर मुख्यमंत्री से जनता दरबार में मिला।
प्रतिनिधिमंडल ने 30 हजार राजकीय शिक्षक-शिक्षिकाओं के भविष्य को बचाने की मांग की। ज्ञापन देकर सीएम से मांग की कि खंड शिक्षा अधिकारियों का कोटा न बढ़ाया जाए। इससे राजकीय शिक्षकों की पदोन्नति प्रभावित हो जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में अरुण यादव प्रांतीय महामंत्री, डॉ कुशाम्भ यादव जिलाध्यक्ष प्रयागराज आदि शामिल थे। ब्यूरो