Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, April 15, 2025

बेसिक के शिक्षक करके सीखेंगे रचनात्मक गतिविधियां, फिर स्कूल में करेंगे

 बेसिक के शिक्षक करके सीखेंगे रचनात्मक गतिविधियां, फिर स्कूल में करेंगे

लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में नया शैक्षिक सत्र 2025-26 शुरू हो चुका है। नए सत्र में रचनात्मक व मनोरंजनात्मक गतिविधियों के माध्यम पठन-पाठन पर फोकस किया जाएगा। इसी क्रम में न्याय पंचायत स्तर पर मंगलवार को प्रदेश भर में शिक्षक संकुल की महत्वपूर्ण बैठक होगी।

न्याय पंचायत स्तर पर दोपहर 2.30 से शाम चार बजे तक आयोजित की जाने वाली बैठक में हैंडआउट, प्रिंट सामग्री, किट्स व तालिका, शैक्षणिक सामग्री का प्रयोग, दीक्षा, पीएम ई-विद्या चैनल आदि के माध्यम से शिक्षण-प्रशिक्षण पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में मनोरंजक गतिविधियों से शिक्षक महापुरुषों के बारे में जानेंगे और चर्चा करेंगे।


इसी क्रम में एक सीख एक बदलाव में में शिक्षक नए सत्र में जो नई चीज लागू करना चाहते हैं, वह संकुल की बैठक में बताएंगे। सभी


उप समूह तीन सीख और बदलाव को बड़े समूह में साझा करेंगे। इसे शिक्षक करके दिखाएंगे और आगे इसी तरह विद्यालय में भी प्रभावी बनाएंगे। इसी तरह नए शैक्षिक सत्र को लेकर भी शिक्षक नामांकन बढ़ाने, निपुण लक्ष्य पाने, क्लब एक्टिविटी, टीम प्लान, व्यक्तिगत प्लान को सभी के बीच साझा करेंगे।


इस आयोजन में भाषा व गणित की पढ़ाई को लेकर विशेष फोकस होकर चर्चा की जाएगी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी बीएसए, डायट प्राचार्य, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक, बीईओ, डायट मेंटर, एसआरजी व एआरपी को अनिवार्य रूप से एक शिक्षक संकुल बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया है। साथ ही शिक्षकों को निपुण लक्ष्य पाने के लिए प्रेरित करने को भी कहा है

बेसिक के शिक्षक करके सीखेंगे रचनात्मक गतिविधियां, फिर स्कूल में करेंगे Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link