Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, April 24, 2025

खंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार की अध्यक्षता में हुआ एआरपी का विदाई समारोह: शिक्षकों ने साझा किए अनुभव

 खंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार की अध्यक्षता में हुआ एआरपी का विदाई समारोह: शिक्षकों ने साझा किए अनुभव

एआरपी का विदाई समारोह: शिक्षकों ने साझा किए अनुभव

बरेली: विकासखंड भदपुरा में खंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार की अध्यक्षता में विकासखंड में कार्यरत एआरपी के कार्यकाल पूर्ण होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर आयोजित विदाई समारोह के दौरान पूर्व में एआरपी रहे संजीव सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि विकासखंड भदपुरा उनके लिए एक परिवार के जैसा है और शिक्षकों के सहयोग से ही उन्होंने अपने कार्यकाल में अपने लक्ष्य को प्राप्त किया।


एआरपी धर्मेंद्र वर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि वह शिक्षक के तौर पर भी पूर्ण मनोयोग से शिक्षकों का सम्मान करते रहेंगे। वहीं, एआरपी नरेंद्र प्रताप गंगवार ने अपने कार्यकाल के अनुभव साझा करते हुए कहा कि अब शिक्षक के तौर पर भी सभी के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। टीएससीटी के संयोजक के रूप में भी शिक्षकों के लिए उनकी उपलब्धता बनी रहेगी।

खंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार ने सभी एआरपी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि टीम एआरपी ने ब्लॉक संचालन तथा परियोजना के निर्देशित लक्ष्यों को प्राप्त करने में अपना अमूल्य योगदान दिया है, जिसकी वे भूरी-भूरी प्रशंसा करते हैं। उन्होंने सभी एआरपी को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया।



कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह, राजवीर देवल, अनिल कुमार, राजीव कुमार ने भी अपने अनुभव शिक्षकों के साथ साझा किए। इस अवसर पर पैड वूमेन नाम से विख्यात शिक्षिका राखी गंगवार, अमिता कुमारी, सरवन कुमार विजय सिंह, ओम बाबू, सर्वेश कुमार, वचन सिंह, संजय कुमार, सगीर अहमद, लालता प्रसाद, गुलफाम, रामौतार गंगवार सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।





खंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार की अध्यक्षता में हुआ एआरपी का विदाई समारोह: शिक्षकों ने साझा किए अनुभव Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link