Deoria News: पूर्व बीएसए की शिक्षिका बेटी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
भाटपार रानी क्षेत्र के पूर्वांचल शिक्षण संस्थान पकड़ी बाबू का मामला पूर्व बीएसए पर प्रबंधक से सांठगांठ कर एडेड स्कूल में नौकरी लगवाने का आरोप
भाटपाररानी। कोर्ट के आदेश पर भाटपार रानी पुलिस ने मंगलवार की देर रात पूर्वांचल शिक्षण संस्थान पकड़ी बाबू में तैनात शिक्षिका और एक अन्य शिक्षक पर अभिलेख में कूट रचित तरीके से धोखाधड़ी कर नियुक्ति कराने मेंं केस दर्ज किया है। आरोपी शिक्षिका जिले के पूर्व बीएसए एएन मौर्य की पुत्री बताई जा है। उनकी तैनाती के समय का यह मामला बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पकड़ी बाबू निवासी ऋतुल शाही ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि 24 सितंबर 2011 को पूर्वांचल शिक्षण संस्थान पकड़ी बाबू में तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एएन मौर्य ने अपनी बेटी सुनीता मौर्य की नियुक्ति सहायक अध्यापिका के पद पर प्रबंधक से सांठगांठ कर करा ली। प्रबंधक अभिषेक शाही की नियुक्ति भी उसी समय कुंवरी देवी बालिका विद्यालय मनिहारी सलेमपुर में कर दी गई। अभिषेक शाही की नियुक्ति गलत पाई गई। वही सुनीता मौर्य सहायक अध्यापिका ने उस समय अनिवार्य अर्हता टेट की परीक्षा पास नहीं की थी।
इसकी पुष्टि मानव संपदा पोर्टल पर उनकी ओर से अपलोड किए गए विवरण की पुष्टि से मिलती है। सुनीता मौर्य की नियुक्ति कूटरचित ढंग से आपराधिक षड्यंत्र के तहत की गई है। उन्होंने इसकी शिकायत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की, मगर कोई कार्रवाई जिम्मेदारों ने नहीं की । इधर सुनीता मौर्य अपना स्थानांतरण कराकर अन्यत्र चली गईं। थानाध्यक्ष भाटपार रानी से लेकर पुलिस अधीक्षक को प्रमाण समेत तहरीर देने के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। हार थक कर उन्होंने न्यायालय की शरण ली। थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर सुसंगत धाराओं में सहायक शिक्षिका सुनीता मौर्य और एक अन्य शिक्षक पर केस दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।

