कंपोजिट स्कूल बंद मिलने पर प्रधानाध्यापक व इंचार्ज का एक माह का वेतन रोका
तिलहर-शाहजहांपुर (एसएनबी)। बीएसए दिव्या गुप्ता व बीईओ देवेंद्र कुमार द्वारा स्कूलों के औचक निरीक्षण में स्कूल बंद मिलने तथा स्टाफ अनुपस्थित होने की दशा में दो प्रधानाध्यापकों का एक माह का वेतन रोका गया। जबकि अन्य स्कूलों के अनुपस्थित स्टाफ का एक दिन का वेतन काटा जाने से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।
बीएसए की कार्रवाई से मचा हड़कंप
बीती 22 मार्च को बीएसए दिव्या गुप्ता ने निरीक्षण में नगर के तिलहर कंपोजिट स्कूल तथा इमली प्रथम कंपोजिट स्कूल बंद पाए जाने पर प्रधानाध्यापक विशाल गुप्ता व इंचार्ज प्रधानाध्यापक मेघा अग्रवाल का एक माह अप्रैल 2025 का वेतन अवरुद्ध कर दिया है। इसी क्रम में शिवदासपुर, धनेली महेश, रजाकपूर गांव के स्कूलों में सहायक शिक्षक, शिक्षा मित्र तथा अनुदेशक अनुपस्थित मिलने पर उनका एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए हैं। जबकि बीईओ देवेंद्र कुमार द्वारा किए गए निरीक्षण में गांव पुरायूं, बरुआर, मिल्कीपुर के शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों के अनुपस्थित मिलने पर क्रमशः रीना रानी, पल्लवी देवी, सूरजपाल, पूजा यादव, चंद्र प्रकाश, सतीश कुमार का अनुपस्थित होने पर एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए। बीएसए की इस कार्यवाही से शिक्षकों में हड़कंप मच गया।
.jpg)
