Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, April 18, 2025

रजिस्टर में हाजिरी लगाकर विद्यालय से लापता शिक्षिका निलंबित

 रजिस्टर में हाजिरी लगाकर विद्यालय से लापता शिक्षिका निलंबित

गोरखपुर। प्राथमिक विद्यालय जंगल हरपुर, भटहट की सहायक अध्यापिका किरन देवी को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि विद्यालय में हाजिरी लगाकर वह लापता रहतीं थीं। यही नहीं छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार करती थीं। मामले में बीएसए ने बीईओ चरगांवा को जांच सौंपी है।

25 मार्च को खंड शिक्षा अधिकारी भटहट ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सहायक अध्यापक सरदेंदु कुमार उपस्थित रहे, वहीं एक शिक्षक सीएल पर छुट्टी लिए हुए थे। शिक्षिका किरन देवी विद्यालय में नहीं थीं, जबकि उपस्थिति पंजिका पर उनके हस्ताक्षर थे। पूछताछ में छात्रों ने बताया कि शिक्षिका बिना किसी सूचना के विद्यालय से चली गईं। शिक्षिका एक दिन पहले भी दोपहर में चली गई थीं।

जबकि उस समय विद्यालय में परीक्षा चल रही थी। जांच के दौरान पता चला कि शिक्षिका पहले भी बिना पूर्व सूचना और बिना ऑनलाइन अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित पाई गई थीं। पूछताछ में छात्रों ने बताया कि शिक्षिका का व्यवहार अभद्र है, वे छात्रों को गाली देती हैं।

इसके बाद जानकारी पर बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह ने शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही बीईओ चरगांवा विजय कुमार गुप्ता को जांच अधिकारी नामित किया।

रजिस्टर में हाजिरी लगाकर विद्यालय से लापता शिक्षिका निलंबित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link