राज्य कर्मचारियों का जल्द बढ़ेगा दो प्रतिशत महंगाई भत्ता
राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : राज्य
कर्मचारियों को दो प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (डीए) जल्द मिल सकता है। मई में मिलने वाले अप्रैल के वेतन के साथ बढ़ा महंगाई भत्ता देने की तैयारी में सरकार जुटी है। इस वृद्धि के साथ ही महंगाई भत्ता 52 से बढ़कर 55 प्रतिशत हो जाएगा।
मई के वेतन के साथ बढ़ा महंगाई भत्ता देने की तैयारी, 16 लाख राज्यकर्मियों का डीए और 12 लाख पेंशनरों का बढ़ेगा डीआर
कुछ दिनों पूर्व केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को दो प्रतिशत बढ़े दर से मंहगाई भत्ता दिए जाने क आदेश जारी किया था। केंद्र सरकार की घोषणा के बाद ही राज्य सरकार अपने कर्मचारियों को इस वृद्धि का लाभ देती है। सरकार ने इसका प्रस्ताव बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही प्रस्ताव को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा। राज्य सरकार के इस फैसला से 16 लाख राज्य कर्मचारी लाभान्वित होंगे।
इसके साथ ही लगभग 12 लाख पेंशनरों की महंगाई राहत (डीआर) की दर भी दो प्रतिशत बढ़ेगी। इससे सरकार पर 500 करोड़ रुपये से अधिक सालाना का व्ययभार आएगा। इसका लाभ कर्मचारियों को जनवरी से मिलेगा। एरियर भविष्य निधि खातों के साथ ही राष्ट्रीय बचत पत्रों के माध्यम से दिया जाएगा।
.jpg)
