समग्र शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत जनपद में कार्यरत शिक्षामित्रों का निर्धारित प्रारूप पर विवरण उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।
कृपया जनपद में समग्र शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत जनपद में कार्यरत शिक्षामित्रों का विवरण निर्धारित संलग्न प्रारूप पर हार्ड एवं सॉफट कॉपी में राज्य परियोजना कार्यालय की ई-मेल आई०डी० sm.pti.spo@gmail.com पर उपलब्ध कराना सुनिश्चत करें। प्रकरण को शीर्ष प्राथमिकता प्रदान करते हुए तत्काल सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
संलग्नक : उक्तवत् ।
पृ०सं०-अंश०अनु/शि०मि०/वि०/परि०/नि०/ आश०/10740/2024-25 तद्द्दिनांक । प्रतिलिपि-निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।
1.विशेष सचिव, बेसिक शिक्षा अनुभाग-5, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ।
2. राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा एवं महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उ०प्र०, लखनऊ।
3. जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला शिक्षा परियोजना समिति, समस्त जनपद, उ०प्र० ।
4. मुख्य विकास अधिकारी, समस्त जनपद, उ०प्र० ।
5. शिक्षा निदेशक (बेसिक) उत्तर प्रदेश, लखनऊ।
6. मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) समस्त मण्डल, उ०प्र० ।
7. खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त विकास खण्ड, समस्त जनपद, उ०प्र० ।
8. जिला समन्वयक (प्रशि०) समस्त जनपद, उ०प्र० ।

